गोवध के आरोपितों के घर पर पुलिस ने चस्पा की नोटिस
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_362.html
खेतासराय (जौनपुर)।स्थानीय थाना और खुटहन की पुलिस ने मंगलवार की रात्रि
मानीकला गांव में गोवध और गैंगेस्टर के आरोपितों के घर धारा 82 के तहत
नोटिस चस्पा की।भारी संख्या में पुलिस बल देख गांव में हड़कम्प मच गया।
उक्त गांव के शाहआलम, बब्बन पुत्र जुबेर,इबरान पुत्र दीनमोहम्मद,नौशाद पुत्र मोबीन और शहाबुद्दीन पुत्र जलालुद्दीन गोवध के आरोपित हैं। इनमें से चार पर गैंगेस्टर भी लगा है। मामला दर्ज होने के बाद से सभी आरोपित फरार चल रहे थे। उपरोक्त आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस ने कई बार दविश दी।लेकिन पुलिस को कामयाबी नहीं मिली।न्यायालय द्वारा धारा 82 के तहत निर्गत कार्रवाई के तहत थानाध्यक्ष त्रिलोकी सिंह ने पुलिस बल के साथ आरोपितों के घर नोटिस चस्पा की।
उक्त गांव के शाहआलम, बब्बन पुत्र जुबेर,इबरान पुत्र दीनमोहम्मद,नौशाद पुत्र मोबीन और शहाबुद्दीन पुत्र जलालुद्दीन गोवध के आरोपित हैं। इनमें से चार पर गैंगेस्टर भी लगा है। मामला दर्ज होने के बाद से सभी आरोपित फरार चल रहे थे। उपरोक्त आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस ने कई बार दविश दी।लेकिन पुलिस को कामयाबी नहीं मिली।न्यायालय द्वारा धारा 82 के तहत निर्गत कार्रवाई के तहत थानाध्यक्ष त्रिलोकी सिंह ने पुलिस बल के साथ आरोपितों के घर नोटिस चस्पा की।

