अपने घर में जिन्दा मिला अकबर
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_734.html
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के उदपुर गांव के निवासी बदरूदीन ने चार लोगो पर अपने पुत्र के अपहरण करके हत्या करने का आरोप लगाते हुए सुजानगंज थाने में एक तहरीर दिया था। पुलिस को उसकी बातो पर यकीन नही हुआ तो एफआईआर दर्ज नही किया। उसने कार्ट का दरवाजा खटखटाया तो कोर्ट ने एफआईआर दर्ज कर विवेचना करने का आदेश पुलिस को दिया। सुजानगंज थाने की पुलिस मुकदमा कायम करके तफ्तीश शुरू किया तो पूरा मामला ही फर्जी निकला। आज सूबह बदरूदीन के घर से ही उसके बेटे का जिन्दा बरामद किया है।सुजानगंज थाना में बदरूदीन निवासी ग्राम उदपुर थाना जलालपुर जौनपुर के द्वारा अपने पुत्र अकबर का अपहरण कर हत्या करने का मुकदमा बनाम इस्लाम आदि 03 नफर के वियद्व धारा 156(3) के तहत पंजीकृत कराया गया, दौरान विवेचना थानाध्यक्ष सुजानगंज कण्व कुमार मिश्रा को आज करीब पांच बजे जरिए मुखबीर खास ज्ञात हुआ कि उक्त मुकदमे में मृतक अकबर वर्तमान समय में अपने घर ग्राम उदपुर थाना जलालपुर जौनपुर में मौजूद हे, जल्दी करने पर पकडा जा सकता हैं उक्त सूचना पर तुरन्त थानाध्यक्ष सुजानगंज व थानाध्यक्ष जलालपुर के के वादी के घर पहुँचे जहां पर वादी का पुत्र अकबर घर पर मौजूद मिला जिसे पुलिस अपनी कस्टडी में लेते हुए थाना सुजानगंज से आवश्यक कार्यवाही करने के बाद धारा 164 द0प्र0सं0 के बयान हेतु न्यायालय भेजा गया।
