मण्डी समिति में हुआ पौधा रोपण
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_437.html
मुॅगराबादशाहपुर । मण्डी समिति तें वृक्षा रोपण कार्यक्रम आयोजित की गई मण्डी समिति परिसर को हरा भरा रखने के लिए मण्डी सचिव इन्द्र कुमार सिंह सहित कर्मचारियों व व्यापारियों ने आम व नीम आदि विभिन्न प्रकार के पौधा लगााये कल 15 पौधा लगाया गया इस दौरान पौधा रोपण से मानव जीवन पर पडने वाला लाभकारी प्रभाव तथा वातावरण की शुद्धता पर चर्चा हुई बताया गया कि स्वस्थ्य शरीर के लिए शुद्ध आक्सीजन देने में पेड पौधे उपयोगी होते है व्यापारी वर्ग ने धर में पौधा रोपण का संकल्प लिया मुख्य रूप से अश्वनी कुमार श्रीवास्तव तिलकधारी राम जगदम्बा प्रसाद रवि फूलचन्द्र मौर्या मुन्ना राइन रोजन अली आदि थे

