हाउस टैग प्रतियोगिता में ब्लू हाउस ने बाजी मारी

 मुॅगराबादशाहपुर ।  इलाहाबाद रोड स्थित विज्ञान संजीवनी सेन्ट्रल कालेज में हाउस टैग प्रतियोगिता आयोजित की गई । छात्र छात्राओं के महापुरूषों के जीवन चरित्र व उनके प्रशंसनीय कार्यो को सजीवता पूर्ण व ज्ञान वर्धक ढंग से प्रस्तुत चित्रांकन को अभिभावक व विशिष्ट जनो ने खूब सराहा । इस प्रतियोगिता में ब्लू हाउस टीम में राहुल पाण्डेय अनमोल यादव आशीष यादव नितिकामणि त्रिपाठी अभिनाश प्रथम तथा एलोहाउस टीम में आजाद पाण्डेय श्रेया पटवा वैस्वी केशरवानी व मदिहाजावेद द्वितीय स्थान पर रहे ग्रीन व रेड हाउस तृतीय स्थान प्राप्त किया प्रतियोगियों ने मदर टरेसा मिसाइल मैन व पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम सुभाष चन्द्र बोस महात्मागांधी भगत सिंह चन्द्रशेखर आजाद सहित तमाम देश भक्तो के देश के प्रति सेवा भाव तथा उनके समर्पित भावना को हस्त कला द्वारा हाउस टैग में चित्रांकित किया था निर्णायक भूमिका वैधराज गंगाधर द्विवेदी सहायक प्रधानाचार्य राजकुमार तिवारी व विक्की  ने निभाई टीम को सम्मानित किया गया इस अवसर पर नन्हे मुन्हे बच्चो द्वारा प्रस्तुत देश भक्ति सामाजिक व धार्मिक नृत्य व गीत आकर्षण केन्द्र बना रहा मुख्य अतिथि बैधराज गंगाधर द्विवेदी ने विद्यालय के संचालको की  प्रंशसा करते हुए विधालय के  वृद्धि के लिए मंगल कामनाएं व्यक्त किया विद्यालय खोलने के लिए संस्थापक राम संजीवन पाण्डेय की सराहना की गई संचालन डायरेक्टर आर एस पाण्डेय ने तथा अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य विनय कुमार गुप्त ने किया । प्रधानाचार्य पंकज खन्ना ने आगन्तुको के प्रति आभार ज्ञापित किया मुख्य रूप से महेन्द्र विजय शुक्ल सुभाष पाण्डेय फूलचन्द्र पाण्डेय नागेन्द्र यादव सुशील तिवारी पुष्पा रत्ना पुनीत पाण्डेय आदि थे

Related

news 2779304017236813700

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item