कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_614.html
जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में
आज कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें जिलाधिकारी
ने अधि0 अभि0 सिचाई एस0के0 सिंह को टेल तक पानी पहुचाने का निर्देश दिया।
ए0आर0 कोआपरेटिव बी0के0सिंह को सभी गोदामों तक खाद उपलब्ध कराने का निर्देश
दिया साथ ही अधिक मूल्य पर यूरिया एवं डी0ए0पी0 की बिक्री पर रोक लगाने का
निर्देश दिया। जिला कृषि अधिकारी मनीष सिंह ने बताया कि पर्याप्त मात्रा
में खाद उपलब्ध है। प्रभारी जिला कृषि रक्षा अधिकारी द्वारा अनुदान का
प्रतिशत तथा केन्द्रों पर कीटनासक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का
निर्देश दिया। खरपतवार नासी कीटनासकों पर 50 प्रतिशत अनुदान तथा जैविक
कीटनासक दवाईयों पर 75 प्रतिशत अनुदान प्राप्त किया जा सकता है। अधिशासी
अभियंता नलकूप चन्द्रशेखर सिंह आजाद से जानकारी/शिकायत के लिए 9454414790
सम्पर्क किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने खराब नलकूपों को तत्काल ठीक कराने
का निर्देश दिया। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 एस0एन0 सिंह को सभी गांवों
में अभियान चलाकर पशुओं को टीकाकरण कराने का निर्देश दिया। मनोज कुुमार
सिंह बदलापुर को यूनियन बैंक द्वारा मिनी कामधेनु योजना हेतु सहमति पत्र न
उपलब्ध कराने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को सहमति
पत्र दिलवाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर अधि0 अभि0 विद्युत ए0के0मिश्र,
नार्वड प्रबन्धक आशीष तिवारी, अधि0 अभि0 जल निगम एम0आई अन्सारी सहित अन्य
अधिकारीगण तथा किसान बन्धु भी उपस्थित रहे।
