अपहरण करके बलात्कार करने वाला आरोपी गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_779.html
जौनपुर। अपहरण करके बलात्कार करने वाला आरोपी को आज मीरगंज थाने की पुलिस ने आज जघई रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी दफ्तर से आये मेल के अनुसार आज सुबह 6 बजे जरिए मुखबीर सूचना मिली कि अपहरण और बलात्कार का फरार चल रहे अभियुक्त जंघई रेलवे स्टेशन से कहीं जाने के फिराक में खडा है जल्दी करने पर उन्हे पकडा जा सकता उक्त सूचना पर थाना प्रभारी मीरगंज मय हमराही कर्मचारी के साथ के जंघई स्टेशन पर पहुँचे जहां पर अभियुक्त काशीनाथ उर्फ अजय पुत्र स्व0 सम्पति निवासी ग्राम नई बाजार (फत्तूपुर) थाना कोतवाली जनपद भदोही कही जाने के लिए टेªन का इन्तजार कर रहा था। पुलिस को देखकर अभियुक्त भागना चाहा लेकिंन थाना प्रभारी व हमराही कर्मचारी के द्वारा उसे दौडाकर गिरफ्तार कर अभियुक्त को थाना मीरगंज से आवश्यक कार्यवाही करने बाद उसे सम्बन्धित न्यायालय हेतु भेज दिया गया।

