नकली किन्नर का सर मुडवाकर गांव में घुमाने के दो आरोपी किन्नर गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_548.html
कुछ दिनों से देहात क्षेत्रो में कुछ युवक फर्जी किन्नर बनकर अवैध वसूली कर रहे थे। इसकी भनक लगते ही असली हिजड़े फर्जी किन्नरो की तलास जुट गये। इस दरम्याने एक फर्जी किन्नर जफराबाद बाजार किन्नरो के हाथ लग गया। किन्नरो ने उसे मजा चखाने के लिए उसके सर का बाल मुडवाकर पूरे बाजार में घुमाया था। दूसरे दिन कबूलपुर बाजार के एक पास एक और फर्जी किन्नर असली किन्नरो के हत्थे चढ़ गया। उसका भी सर मुडवाकर पूरे बाजार के अलावा कई गांव में घुमाया गया। जब यह बात मीडिया के माध्यम से पुलिस के आलाधिकारियों को हुई तो आला अफसरो ने आरोपी किन्नर के खिलाफ कार्यवाही करने का आदेश दिया था। इसी प्रकरण को लेकर जलालपुर थाने के दो कास्टेबलो ने फर्जी किन्नर का सर मुडने वाले नाई को इस कदर प्रताडि़त किया था कि उसने दूसरे दिन फासी लगाकर आत्महत्या कर लिया।
आज जफराबाद थानाध्यक्ष अनुपम श्रीवास्तव ने इस मामले के दो आरोपी बिजली किन्नर और सानिया किन्नर को उनके आवास किरतापुर से गिरफ्तार कर लिया है।
