ग्रामीणो का पावर हाउस पर हंगामा

 बरसठी।जौनपुर पावर हाउस पर तैनात प्राईवेट लाईनमैनो द्वारा गोठांव तिराहे पर लगा विद्युत ट्ांसफार्मर को जला बताकर पैसे वसूल करने पर ग्रामीणो ने पावर हाउस पर हंगामा किया। जिससे वहा कुछ समय के लिए अफरा तफरी मच गया। जेई के हस्तक्षेप पर ग्रामीणो का पैसा वापस कराके लाईन चालू करवाने पर मामला षांत हुआ। आये दिन लाईन मैनो के ऐसे करतूत से लोग परेषान है।
हुआ यूं कि सरसरा तिराहे पर 25 केवीए का विद्युत ट्ांसफार्मर लगा है। आरोप है कि तीन दिन पूर्व यह कहते हुए विद्युत सप्लाई बन्द कर दिया गया कि ट्ांसफार्मर जल गया है इसको लाने मे पैसे लगेगे। यह कहते हुए वसूली षुरू कर दी और करीब दस हजार रूपये की वसूली हो गयी। यह बात गोठांव गांव के सपा नेता रमाषंकर यादव को लगी तो वह दर्जनो लोगो को साथ लेकर पावर हाउस पर पहुंच हंगामा षुरू कर दिये। उन लोगो ने पावर हाउस पर रखा 63 केवीए का ट्ांसफार्मर उठा कर ले जाने की तैयारी कर रहे थे कि किसी तरह जेई षैलेन्द्र सिंह को इस बात का पता चल गया  तो वे ग्रामीणो से बात कर समझा बुझाकर षांत कराये। वहां से दूसरे लाईनमैन ट्ांसफार्मर देखने गया तो पता चला कि वह जला ही नही है। जोडने पर सप्लाई चालू हो गया। ग्रामीणो ने बताया कि दो लाईनमैन ऐसे है कि पैसे के लिए इस तरह का काम करके जनता से ठगी करते है। सपा नेता के साथ रमेष मिश्र लक्ष्मण यादव माताप्रसाद सुरेष आदि लोग रहे।    

Related

news 5569819374243059195

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item