जौनपुर में खुले आम हो रही है वाहन स्वामियों से अवैध वसूली , देखिये विडियो में

जौनपुर। नगर में इन दिनों वाहन चेकिगं के नाम पर खुले आम गाड़ी चालको से अवैध वसूली की जा रही है। हर चैराहा हर तिराहे से लेकर गली मोहल्ले तक सिपाही टैªफिक के जवान और होमगार्ड इस कार्य को अंजाम दे रहे है।
यातायात व्यवस्था को सुचार रूप संचालित करने के लिए एसपी भारत सिंह यादव ने हर चैराहे तिराहो पर पुलिस बल टैªफिक के सिपाहियो के अलवा भारी मात्रा में होमगार्ड के जवानो को तैनात कर रखा है। ये लोग नो इन्ट्री घुसाने के लिए जहां आटो रिक्शा चालको से रिश्वत लेते है वही दो पहिया चेकिंग के नाम पर भारी धन ऐठ रहे है। यह वसूली का खेल खुले आम हो रहा है। आज शाम इस अवैध वसूली के खेल को शिराज ऐ हिन्द के एक पाठक ने अपने मोबाईल के कैमरे में कैद किया है। उसने बताया कि वह शाम करीब सात बजे वाजिदपुर तिराहे से गुजर रहा था उसी समय सिपाही के एक जवान ने एक मोटर साईकिल सवार युवक को रोककर वाहने का कागजात और ड्राविगं लाईसेंस दिखाने को कहा तो वाहन चालक के पास कोई कागज नही था। उसके बाद पुलिस के जवान ने गाड़ी छोड़ने के लिए पांच सौ रूपये मांगा तो युवक के पास मात्र दो सौ रूपये थे। जवान ने दो सौ रूपये ही लेकर मोटर साईकिल को छोड़ दिया।       

Related

news 9058188817047120871

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item