‘स्वच्छ भारत मिशन’ एवं ‘क्लीन एण्ड ग्रीन कैम्पस’ अभियान में लगे आचार्य

    जौनपुर। फावड़ा, कुदाल, खुरपे से घास, पात, कचरा, कंकड़, पत्थर साफ करके अपने गौशाले में आचार्य जी (महामानव बापू जी एवं योग ऋषि स्वामी रामदेव जी स्वदेशी दर्शन के अनुकूल) द्वारा जैविक विधि से तैयार की गयी स्वदेशी खाद का प्रयोग किया जा रहा है। साथ ही स्वयं द्वारा तैयार किये नर्सरी के पौधे लगाकर पानी देते हुये जीरो बजट खेती, गोपालन, बागवानी का व्यावहारिक माडल प्रस्तुत कर रहे हैं। भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी आचार्य डा. विक्रमदेव जी सिर पर सादगी का प्रतीक गांधी टोपी, शरीर पर साधारण बनियान एवं नीचे भगवा का अचला धारण किये आचार्य जी किसी अन्य का साथ न मिलने पर गुरुदेव रवीन्द्र के एकला चलो के फार्मूले पर दोपहरी में श्रमदान कर क्लीन एण्ड ग्रीन अभियान को सफल बनाने में पूरे मनोयोग से लगे हुये हैं। आचार्य जी का यह कठिन पुरुषार्थ, लगन, प्रकृति मां के प्रति समर्पित निष्ठा का भाव आम व खास सभी के लिये अनुकरणीय है। इस आशय की जानकारी छायाकार नीलेश गुप्त ने मीडिया को दिया है।

Related

news 3470413526972182711

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item