बिहार राजनैतिक स्थिति काफी नाजुक

  आज जो बिहार के हालात बदलने का सपना जो नेता लोग दिखा रहे हैं उससे यह जाहिर होता है  कि स्थिति बहुत नाजुक होता जा रहा है । बिहार में परिवर्तन लाने का प्रयास केवल समाजिक चेतना अभियान का ही है  बाकी सब फुट डालो राज करो के हिसाब में है आज 70 वर्ष में  बिहार को क्या मिला कभी जंगल राज,  तो कभी बिजली और शिक्षा देने का  भरोसा तो कभी जाती और भाई भतीजा वाद तो कभी तेल पिआवन लाठी भजावन  तो कभी आरक्षण भरपूर  बिहार को बरबाद करने मे हम सब बिहार वासियों का बहुत बडा हाथ है। आज बिहार  का मुख्यमंत्री कोई अपने आप नहीं बनजायेगा जब तक बिहार की जनता न चाहेगी। बिहार को सुधारने के लिए पांच अहम बात पर ध्यान देना होगा  1, गांव के हर विवादो का निपटारा गाँव में करना ताकि किसी कोर्ट, पुलिस या बदले की भावना से किसी अपराधी के पास न जाना पडे तथा खून पसीने की कमाई खर्च न हो। पूर्व की तरह भाईचारा तथा अपनत्व कायम करना।   (2 ) शिक्षा का जमकर प्रचार - प्रसार ययह ध्यान में रखते हुए कि शिक्षा केवल नौकरी के लिए ही नहीं अपितु जीवन के लिये भी परमावश्यक है । गाँव का हर लडका व लडकी स्कूल निश्चित रूप से जाए।  ( 3) स्वास्थय एवं स्वच्छता अभियान हर गाँव एवं इतना स्वच्छ बनाना कि स्वर्ग दिखे एवं रोग समीप न आए। (4) जाति, धर्म,  संप्रदाय को राजनीति एवं प्रशासन,  समाजिक एवं आर्थिक क्षेत्रों से दूर रखना। ( 5) आर्थिक स्वावलंबन- इसके कई रास्ते हैं जैसे आधुनिक तरीके से सामुहिक खेती करना, शादी - व्याह व पर्व-तेवहार में अनावश्यक खर्च करना, शराब,  जुआ बंद करना,  परिवार नियोजन करना,  कुटीर  उद्योग इत्यादि। इस कार्य के लिये हरेक ग्राम में एकमत से ग्राम के पंद्रह-बीस आदमी के साथ जाति , धर्म, लिंग भेद से अलग हट कर ग्राम विकास समिति गठित करना होगा । यह समिति इन पांच मार्ग के अनुपालन के लिये उतरदायी होगी। इसमें ग्राम के मुखिया,  पुर्व मुखिया व ग्राम पंचायत के सदस्य भी रह सकते हैं । इस ग्राम विकास समिति का एकमत से चुनाव एवं विघटन हर वर्ष मार्च में होगा। ग्राम विकास समिति गांव के हर क्षेत्र में विकास के लिए सर्व सहमति से कार्य करेगी। यह सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे रामायण,  चैता आदि का आयोजन करेगी। खेल कुद का विकास वृक्षारोपण,  नारी विकास, सरकारी परियोजनाओं का समुचित उपयोग शराब बंदी,  जुआ खोरी पर रोक एवं ग्राम के समग्र विकास के लिलिये भी उतरदायी होगी। ग्राम विकास समिति की बैठक हर माह में एक बार अवश्य होगी । पुरे ग्राम की बैठक तीन माह में एक बार ग्राम विकास समिति आयोजित करेगी। हमारा दृढ विशवास है कि देश का निर्माण राजनीति या सरकार नहीं बल्कि समाज एवं हमारे समाजिक मुल्य कर सकते हैं । तत्पश्चात इस तरह की समिति प्रखंड स्तर तथा जिला स्तर पर भी निर्मित होगी जो दिशा निर्देश का कार्य करेगी। इस ग्राम विकास समिति के सलाहकार स्थानीय पुलिस  प्रभारी एवं प्रखंड अधिकारी होंगे। इतना ही करने से बिहार  बिहार हो जायेगा  अब रह गया कि इतना सब करेगा कौन तो बिहार को महाशक्ति बनना है तो बिहार के लोगों को ही करना पडेगा चाहे आज करे या पूरी तरह बर्बाद होने के बाद करें

Related

politics 926024786186710634

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item