मुॅगराबादशाहपुर से हज यात्री हज के लिए हुए रवाना
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_609.html
मुॅगराबादशाहपुर। सपा अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के जिला सचिव परवेज लम्बू के पिता डा0 उन्मान व शब्बन बेगम हज के लिए रवाना हुए रूखसती के समय परिजनो तथा सगे सम्बन्धियो की आंखे भींग गयी लोग उनके आवास पर पहुंचकर उनके माता पिता को गुल पोशी कर उनका स्वागत किया पातिया कलाम पढते हुए काफिला गुडाही मोहल्ला से निकला जगह जगह रास्ते मे हिन्दू मुस्लिम समुदाय हजयात्रियों से गले मिले तथा पुष्पों के हार से उनका स्वागत किया सता नेता के माता पिता सहित कुल आठ लोग हज यात्रा पर गये जिसमे फैजान अहमद शाहिन बेगम इस्तिपाक अहमद शमीम बानो सलीम नफीसा बानो है गोला मण्डी में रोजन हलवाई के यहां जलपान की व्यवस्था की गइग् थी हज यात्रियों की सलामती के लिए अल्लाह से दुआ किया गया काफिला में हाजी व हाफिज भी सम्मिलित थे काफिला मछलीशहर रोड पर पहुंचकर समाप्त हुआ हज यात्री अग्रिम यात्रा के लिए रवाना हो गये मुख्य रूप् से हाफिज खलील हाफिज अनीस चेयरमैन कपिलमुनि शैलेन्द साहू राधेश्याम गुप्त विजय मोदनवाल ग्यासुदीन छिवलहा डा0 मुस्ताक अब्दुल रहीम डा0 रेयाज गुलाम अख्तर अश्वनी कुमार गुप्त शब्बीर हाजी शाबिर भाई धनश्याम गुप्त पप्पू अंसारी आदि थे ।