चोरो ने सेंध लगाकर पार किया हज़ारो रूपये का माल
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_348.html
मुँगराबादशाहपुर।मठियाँ भीखपुर निवासी मिठाई लाल पटेल के माकान के पीछे
सेंध लगाकर चोरो ने एक लाख का माल पार कर दिया।घटना की जानकारी सुबह हुई
तो होश फाख्ता हो गए।घटना बीती रात की है ।परिवारीजन रात मे सोऐ हुए थे
चोर पीछे से सेंध लगाकर कमरे मे घुस गए और कमरे को खगाल डाला।अटैची व
सन्दूक दूर खेत मे मिला।पुलिस सूचना पर मौके पर पहुँची लेकिन कुछ हासिल
नही हुआ।भुक्तभोगी के मुताबिक करीब 75000 का सोने चाँदी का सामान तथा
15000 नगद चोर उठा ले गए ।