ये है 105 साल पुरानी उर्दू में रामायण, 3 साल पहले कबाड़ की दुकान से मिली

 पीएम नरेंद्र मोदी की आस्था से सभी परिचित हैं। उन्हें रामायण से खास लगाव है। 105 साल पुरानी लाहौर में छपी उर्दू रामायण को देखकर मोदी बहुत प्रभावित हुए थे। 650 पृष्ठों की मानस पांडुलिपी 1910 में लाहौर में प्रकाशित हुई थी। संकट मोचन मंदिर के महंत परिवार को ये रामायण दिल्ली के गुदड़ी बाजार में एक कबाड़ की दुकान में साल 2012 में 600 रुपए में मिली थी। संकट मोचन मंदिर और अखाड़ा गोस्वामी तुलसीदास के प्रमुख महंत और बीएचयू के प्रो. विशंभर नाथ मिश्रा ने बताया कि दिसंबर 2013 में जब नरेंद्र मोदी काशी आए थे तो उन्होंने ये दुर्लभ रामायण उन्हें दिखाई थी। राम विवाह, केवट प्रसंग, चिटकूट निवास और राज्याभिषेक की चित्रों को देखकर नरेंद्र मोदी ने कहा था,'अद्भुत धन्य हुआ देखकर, मानो साक्षात दर्शन हो गए।'
प्रो. विशंभर नाथ मिश्रा ने बताया कि तुलसी घाट पर तुलसी दास जी के शिष्य द्वारा 18वीं शताब्दी में हस्तलिखित पांडुलिपी 22 दिसंबर 2011 को हनुमान मंदिर से चोरी हो गई थी। तब महंत परिवार के लोग पांडुलिपियों का पता लगाने देश के कोने-कोने तक पहुंच गए। इस दौरान वो दिल्ली के गुदड़ी बाजार में एक कबाड़ की दुकान में पांडुलिपी का लगाने पहुंचे। यहां उन्हें लाहौर से प्रकाशित 1910 की दुर्लभ रामचरितमानस मिली। उन्होंने इसे 600 रुपए में खरीद लिया। बाद में पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर पांडुलिपी बरामद कर ली थी।
1704 वाली रामचरितमानस की पांडुलिपि की ऑरिजनल प्रतियां आज भी बुलेट प्रूफ आलमारी में बंद है। 1910 में लाहौर से प्रकाशित उर्दू रामायण की ओरिजनल प्रतियां भी वॉटर प्रूफ अलमारी में है। लगभग 400 साल पुरानी राम जन्म से विवाह और उसके बाद के दुर्लभ चित्रों का संग्रह भी धरोहर के रूप में मौजूद है।

Related

news 4402053191768005571

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item