बदमाशों ने अगवा करके शिक्षक को मारी गोली
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_619.html
जौनपुर। पंवारा थाना क्षेत्र के मादरडीह गांव से सोमवार को सुबह एक शिक्षक को अगवा करके बदमाशों ने मछलीशहर कोतवाली थाना क्षेत्र के जहासापुर गांव में गोली मार दिया जिससे वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गये। घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गये जिसके बाद मौके पर जुटे लोगों ने घायल शिक्षक को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया जहां समाचार लिखे जाने तक उनका उपचार चल रहा था। मालूम हो कि घायल शिक्षक सुजानगंज स्थित प्राइमरी पाठशाला में तैनात हैं जो रोज की भांति घर से विद्यालय जा रहे थे कि रास्ते में बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दे दिया। समाचार लिखे जाने तक न घटना और न ही घटना करने वाले हमलावरों के बारे में कोई जानकारी हो सकी।

