नीम का पेड़ गिरा, साइकिल सवार की गयी जान
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_394.html
जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र के उसरा बाजार के पास स्थित पेट्रोल पम्प के पास जबर्दस्त हुई बारिश के चलते नीम का एक पुराना एवं बड़ा पेड़ अचानक गिर गया। इसकी चपेट में आने से उधर से गुजर रहे साइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया। जानकारी होने पर आस-पास के लोगों ने पुलिस की मदद से दोनों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया जहां एक को मृत घोषित कर दिया गया जबकि दूसरे का घायल चल रहा है। जानकारी होने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया।
