
जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के व्यस्ततम इलाका नईगंज तिराहे से सोमवार को हौंसलाबुलंद बदमाशों ने बैंक से रूपया निकालकर घर जा रहे व्यक्ति से 40 हजार रूपया लूट लिया और आराम से फरार हो गये। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार एक व्यक्ति गोमती ग्रामीण बैंक से रूपया निकालकर घर जा रहा था कि वहीं पास में खड़े बदमाशों ने असलहा सटाकर उससे 40 हजार रूपया लूट लिया और आराम से फरार हो गये। लूट की जानकारी होने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभूषण सिंह एवं चैकी प्रभारी सरायपोख्ता हरि प्रकाश यादव मयफोर्स मौके पर पहुंचे और हमेशा की तरह मौका-मुआयना एवं पूछताछ शुरू कर दिये। समाचार लिखे जाने तक लूट करने वाले पुलिस पकड़ से दूर बताये गये।