कार्यालयी भ्रष्टाचार को लेकर शिक्षकों का अनशन शुरू
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_640.html
जौनपुर। कार्यालय भ्रष्टाचार एवं प्रबंधकों द्वारा किये जा रहे प्रधानाचार्यों के उत्पीड़न को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ सोमवार से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिये जहां सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह, जयकिशुन यादव, राम अचल यादव, इन्द्रपाल सिंह को माल्यार्पण कर प्रान्तीय मंत्री रमेश सिंह ने अनशन की शुरूआत करवायी। इस मौके पर रमेश सिंह ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा अधिनियम की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं जिससे अब जनपद का शिक्षक व प्रधानाचार्य ऊब चुका है। इसके अलावा पूर्व अध्यक्ष डा. राकेश सिंह, मण्डलीय मंत्री डा. प्रमोद श्रीवास्तव, जिला मंत्री सुधाकर सिंह आदि ने अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर डा. रणजीत सिंह, डा. आरडी सिंह, डा. नीरज सिंह, आनन्द उपाध्याय, दिनेश सिंह, साहब लाल यादव, बिन्द्रा प्रसाद यादव, छोटे लाल, आजम खां सहित अन्य प्रधानाचार्य, शिक्षक मौजूद रहे।
