अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ने किया राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_646.html
जौनपुर। अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन बैनर तले स्वतंत्रता आंदोलन में वैश्य समाज के भूमिका पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन चांदपुर स्थित गुप्ता कोल्ड स्टोरेज के मैदान पर हुआ जहां आन्दोलन में अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुये उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। इस मौके पर जिला प्रभारी अशोक बैंकर ने कहा कि अंग्रेजों ने देश में ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति अपनाकर वर्षों तक लोगों को गुलाम बनाकर राज किया। यही कार्य आज समाज में कुछ स्वार्थी लोगों द्वारा किया जा रहा है जिनसे सावधान रहने की जरूरत है। इसके अलावा कार्यकारी अध्यक्ष राजनाथ गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, मुख्य अतिथि सुबाष बोरा, कार्यक्रम अध्यक्ष इ. विजय जायसवाल सहित जिला सह प्रभारी सुनील गुप्ता, ध्रुव जायसवाल, संतोष गुप्ता, किरन श्रीवास्तव, दीपक जायसवाल, चन्द्रशेखर जायसवाल, विजय अग्रहरि, पीसी गुप्ता एडवोकेट, नगर अध्यक्ष संजय बैंकर, आशीष गुप्ता, केके जायसवाल आदि ने अपना विचार व्यक्त किया। इससे पहले संयोजक पीयूष जायसवाल ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया। इस अवसर पर मनमोहन साहू, राजेन्द्र स्वर्णकार, संतोष सोंथालिया, अनिल हरिओम, वेद प्रकाश, आशुतोष, राजमणि गुप्ता, संतोष जायसवाल, अजय साहू, विजय जायसवाल, श्रीकांत गुप्ता, दिनेश जायसवाल, पप्पू केसरवानी, संजय सेठ, विष्णु सेठ, आलोक सेठ, जितेन्द्र प्रधान, कृष्ण कुमार जायसवाल सहित अन्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ओपी गुप्ता ने किया।

