यमदग्निपुरम् युवा सुधार संस्था ने मरीजों को बांटा फल एवं दूध
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_664.html
जौनपुर। यमदग्निपुरम् युवा सुधार संस्था ने स्वतंत्रता दिवस पर जिला अस्पताल के मरीजों को दूध, फल, मिष्ठान का वितरण किया। संस्था ने यह कार्य कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव के हाथों से करवाया। इसके बाद अस्पताल परिसर में गोष्ठी हुई जहां श्री यादव ने संस्था के कार्यों की प्रशंसा किया, वहीं संस्था को हरसंभव देने का आश्वासन भी किया। गोष्ठी की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन एवं संचालन संस्था के संस्थापक बाबाधर्मपुत्र अशोक ने किया। इस दौरान संरक्षक आनन्द मोहन श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार कैलाशनाथ, संगठन प्रभारी सर्वेश सहित अन्य ने अपना विचार व्यक्त किया। अन्त में महामंत्री डा. मो. शमीम अहमद ने संस्था की भावी योजनाओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर पूर्व राज्यपाल डा. माता प्रसाद, कांग्रेसी नेता डा. एसपी सिंह सहित डा. एके श्रीवास्तव, जाफर अहमद, सरोज श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव साधु, अंजनी श्रीवास्तव, केके दूबे, प्रेम यादव, दीपक सिंह माण्टो, अंकित श्रीवास्तव, रिंकू लाल के अलावा शोभनाथ मंदिर के महंथ काला बाबा के अलावा तमाम लोग उपस्थित रहे।

