शिक्षा विभाग के मुखिया ने योग गुरू अचल को किया सम्मानित
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_691.html
जौनपुर। जनपद में योग का दीपक जलाने वाले योग गुरू अचल हरिमूर्ति को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी परमहंस सिंह यादव ने सम्मानित किया। श्री हरिमूर्ति को यह सम्मान नगर के पचहटियां में स्थित एक अस्पताल में आयोजित अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह में मिला। इस सम्मान से अभिभूत श्री हरिमूर्ति ने बताया कि योग के प्रचार-प्रसार पर बीएसए साहब ने उन्हें यह सम्मानित दिया जो उनके लिये गौरव की बात है। सभी शुभचिंतकों के आशीर्वाद से उन्हें यह सम्मान मिला। इस अवसर पर तमाम हस्तियां मौजूद रहीं।
