अनुज विक्रम सिंह अपना दल के युवा मोर्चा के अध्यक्ष बनाये गये
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_720.html
जौनपुर। अपना दल की एक आवश्यक बैठक नगर के वाजिदपुर तिराहे पर स्थित पार्टी कार्यालय पर सम्पन्न हुआ। बैठक में कांग्रेस पाटी को छोड़कर अपना दल का दामन थामने वाले अनुज विक्रम सिंह को युवा मोर्चा के अध्यक्ष पद का भार दिया गया है।
बैठक को सम्बोद्यित करते हुए मण्डल प्रभारी पप्पू माली ने कहा कि अपना दल पंचायत चुनाव में भारी सफलता हासिल करेगी। सांसद अनुप्रिया पटेल के हाथो को मजबूती प्रदान करने का काम किया जायेगा। उन्होने कार्यकर्ताओ से आवाह्न किया कि सभी लोग पंचायत चुनाव के अधिकृत प्रत्यासी को जिताने का काम करेगे।
इस मौके पर मुख्य रूप से बृजेश पटेल प्रभाकर दुबे आमिर शेष शंकर लाल पटेल मनोज पटेल मदन सोनकर जियालाल सुरेश शर्मा चंद्रजीत मौर्या रमेश कनौजिया रतन लाल सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक का संचालन आलोक पटेल ने किया।
बैठक को सम्बोद्यित करते हुए मण्डल प्रभारी पप्पू माली ने कहा कि अपना दल पंचायत चुनाव में भारी सफलता हासिल करेगी। सांसद अनुप्रिया पटेल के हाथो को मजबूती प्रदान करने का काम किया जायेगा। उन्होने कार्यकर्ताओ से आवाह्न किया कि सभी लोग पंचायत चुनाव के अधिकृत प्रत्यासी को जिताने का काम करेगे।
इस मौके पर मुख्य रूप से बृजेश पटेल प्रभाकर दुबे आमिर शेष शंकर लाल पटेल मनोज पटेल मदन सोनकर जियालाल सुरेश शर्मा चंद्रजीत मौर्या रमेश कनौजिया रतन लाल सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक का संचालन आलोक पटेल ने किया।
