रात की बिजली कटौती से चांदी काट रहे हैं चोर-उचक्के
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_726.html

जौनपुर। केराकत नगर सहित आस-पास के क्षेत्रों में बिजली की अंधाधुंध कटौती का भरपूर लाभ उठा रहे हैं हौंसलाबुलंद चोर। नगर सहित ग्रामीणांचलों में लगातार लूट, चोरी आदि की रात्रि प्रहर में घटित हो रही घटनाओं को लेकर क्षेत्रीय लोगों में यह चर्चा है कि कहीं बिजली विभाग व चोरों की साठ-गांठ से तो घटनाएं नहीं हो रहीं हैं। फिलहाल नगर में जोरदार चर्चा है कि रात्रि प्रहर में ऐसी घटनाएं घटित होती हैं तभी बिजली भी गुल रहती है। लोगों के अनुसार ऐसी स्थिति का चोर-लूटेरे भरपूर लाभ उठाकर क्षेत्र में एक के बाद एक घटनाओं को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं। इससे आजिज आये लोगों ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते विद्युत विभाग रात्रि की बिजली आपूर्ति व्यवस्था में तत्काल सुधार करके सुचारू रूप से आपूर्ति सुनिश्चित नहीं की तो वे मजबूर होकर बिजली विभाग के गैरजिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सड़क पर उतर जायेंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी बिजली विभाग स्थानीय सहित उच्चाधिकारियों की होगी। बताते चलें कि नगर व ग्रामीणांचलों में कहीं फाल्ट के नाम पर और कहीं खराबी का हवाल देकर मनमानी कटौती रात्रि में होती रहती है जिसका भरपूर लाभ रात्रि के समय में सक्रिय अराजक तत्वों द्वारा उठाया जा रहा है।