आस्था एवं परम्परागत के साथ मनाया गया बुढ़वा मंगल

जनपद के हनुमान मंदिरों पर उमड़ी भक्तों की भारी भीड़
    जौनपुर। हिन्दू धर्म के पवित्र माह श्रावण के शुक्ल पक्ष की सप्तमी के दिन पड़ने वाले बुढ़वा मंगल (मंगलवार) पर लाखों भक्तों ने जहां हनुमान मंदिरों पर मत्था टेका, वहीं घर की महिलाओं ने पकवान आदि बनाकर विधि-विधान से पूजा किया। इसके पहले महिलाएं रोठ, लड्डू, चना आदि बनाकर महावीर हनुमान की पूजा कीं जिसके बाद पुरूषों ने हनुमान मंदिरों पर को चढ़ाकर मन्नत मांगा। देखा गया कि पूरी आस्था एवं श्रद्धा के साथ मनाये जाने वाले इस पर्व पर ऐतिहासिक अजोशी धाम सिकरारा, बिजेथुआ महावीरन सूरापुर के अलावा बड़े हनुमान मंदिर, हनुमान घाट, नवदुर्गा शिव मंदिर, नखास, ओलन्दगंज, लाइन बाजार, कोतवाली चैराहा, केरारवीर घाट, गूलर घाट, बीआरपी, टीडी इण्टर कालेज में स्थित हनुमान मंदिरों पर भक्तों ने मत्था टेककर विधि-विधान से पूजा किया जिसके उपरांत प्रसाद का वितरण हुआ। जगह-जगह तो भजन मण्डली द्वारा कीर्तन, जागरण आदि का आयोजन हुआ जहां भक्तों ने भक्ति रस का स्वादन किया। इसके अलावा उर्दू बाजार में समाजसेवी पंकज जायसवाल एवं बावनवीर मंदिर रासमण्डल में कलाकार अवनीन्द्र तिवारी द्वारा मानस पाठ के साथ भण्डारो का आयोजन किया गया। वहीं विनोद पाण्डेय द्वारा जेसीज चैराहे से भव्य शोभायात्रा निकालकर पूरे नगर का भ्रमण किया गया।

Related

religion 1570471294657118646

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item