फल विक्रेता की पिटाई पर आप कार्यकर्ताओं ने किया चक्काजाम
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_595.html
जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के अम्बेडकर तिराहे पर फल विक्रेता को पुलिस द्वारा की गयी पिटाई का मामला उस समय तूल पकड़ लिया जब आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वहीं पर सड़क जाम करके पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दिया। हालांकि बाद में किसी तरह मान-मनौव्वल के बाद जाम समाप्त हो गया जिससे आवागमन बहाल हो सका। प्राप्त जानकारी के अनुसार अम्बेडकर तिराहे के आस-पास फल, सब्जी आदि के तमाम ठेले लगते हैं जिसके चलते जाम की समस्या भी बनी रहती है। ऐसे में मंगलवार को ठेले लगने से जाम की समस्या आ गयी जिसको लेकर वहां मौजूद लाइन बाजार थाने के एक सिपाही ने एक फल विक्रेता को जमकर पीट दिया। इसकी जानकारी होने पर आम आदमी पार्टी के सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता वहां एकत्रित हो गये और वहीं चक्काजाम करते हुये पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दिये। जानकारी होते ही क्षेत्राधिकारी नगर अभिषेक सिंह, थानाध्यक्ष लाइन बाजार राजमोहन यादव सहित तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये और जामकर्ताओं को किसी तरह समझा-बुझाकर जाम समाप्त करवाये।