'डैडी गलती हो गई आगे से नहीं करूंगी'!
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_760.html
आरुषि केस पर बनी 'तलवार' का ट्रेलर रिलीज
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान और कोंकणा सेन शर्मा अभिनीत मेघना गुलजार की आने वाली फिल्म 'तलवार' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। यह फिल्म यूपी चर्चित आरुषि हत्याकांड पर आधारित बताई जा रही है। ट्रेलर कहानी के बारे में काफी कुछ कह जाता है। मर्डर केस की जांच कर रहे पुलिसवाले जब एक चिट्ठी पढ़ते हैं तो उसमें लिखा होता है 'डैडी गलती हो गई आगे से नहीं करूंगी', पुलिसवाले आपस में सवाल करते हैं कि आखिर कौन सी गलती हो गई थी? इरफान ने ट्विटर पर फिल्म का एक डायलॉग लिखते हुए ‘तलवार’ का ट्रेलर साझा किया। इरफान अपने ट्वीट में लिखते हैं कि जिस दिन समय ने आंखें खोलीं.. इंसाफ इंसाफ इंसाफ.. होगा। दो मिनट 40 सेकेंड के ट्रेलर में नीरज कबी और कोंकणा आरूषि के माता-पिता की भूमिका में हैं। जबकि इरफान एक जांच अधिकारी के तौर पर दिख रहे हैं। फिल्मकार विशाल भारद्वाज ने फिल्म लिखी है, जबकि प्रसिद्ध गीतकार-कवि और मेघना के पिता गुलजार ने इसके गीत लिखे हैं। फिल्म में सोहम शाह, अतुल कुमार ने भी काम किया है जबकि तब्बू एक खास किरदार में हैं। 'तलवार' सितंबर में होने वाले टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भी दिखाई जाएगी। फिल्म दो अक्तूबर को रिलीज होगी
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान और कोंकणा सेन शर्मा अभिनीत मेघना गुलजार की आने वाली फिल्म 'तलवार' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। यह फिल्म यूपी चर्चित आरुषि हत्याकांड पर आधारित बताई जा रही है। ट्रेलर कहानी के बारे में काफी कुछ कह जाता है। मर्डर केस की जांच कर रहे पुलिसवाले जब एक चिट्ठी पढ़ते हैं तो उसमें लिखा होता है 'डैडी गलती हो गई आगे से नहीं करूंगी', पुलिसवाले आपस में सवाल करते हैं कि आखिर कौन सी गलती हो गई थी? इरफान ने ट्विटर पर फिल्म का एक डायलॉग लिखते हुए ‘तलवार’ का ट्रेलर साझा किया। इरफान अपने ट्वीट में लिखते हैं कि जिस दिन समय ने आंखें खोलीं.. इंसाफ इंसाफ इंसाफ.. होगा। दो मिनट 40 सेकेंड के ट्रेलर में नीरज कबी और कोंकणा आरूषि के माता-पिता की भूमिका में हैं। जबकि इरफान एक जांच अधिकारी के तौर पर दिख रहे हैं। फिल्मकार विशाल भारद्वाज ने फिल्म लिखी है, जबकि प्रसिद्ध गीतकार-कवि और मेघना के पिता गुलजार ने इसके गीत लिखे हैं। फिल्म में सोहम शाह, अतुल कुमार ने भी काम किया है जबकि तब्बू एक खास किरदार में हैं। 'तलवार' सितंबर में होने वाले टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भी दिखाई जाएगी। फिल्म दो अक्तूबर को रिलीज होगी