लड़की ने छेड़खानी करने वाले की तस्वीर FB पर डाली, हुआ गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली में छेड़खानी की शिकार एक बहादुर लड़की ने भद्दी टिप्पणी करने वाले शख्स को सोशल मीडिया के जरिए पकड़वा दिया। सोशल मीडिया में वायरल हुई तस्वीर के बाद दिल्ली पुलिस ने छेड़खानी के आरोपी सरबजीत को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित लड़की जसलीन कौर ने फेसबुक पर सरबजीत की तस्वीर पोस्ट की थी जिसने तिलक नगर में उस पर भद्दी टिप्पणी की थी। बुलेट सवार इस शख्स की तस्वीर फेसबुक पर डालने के बाद पीड़ित लड़की ने लोगों से अपील की कि इस तस्वीर को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि सरेआम छेड़खानी करने वाले इस शख्स को सजा दिलाई जा सके। पीड़ित का आरोप है कि न सिर्फ इस शख्स ने उसके ऊपर भद्दे कमेंट किए बल्कि फोटो खींचे जाने और शिकायत करने के बाद धमकी भी दी ! इस आदमी ने मुझपे भद्दी टिप्पणी की जब मैं तिलक नगर में थी...ये बाइक पर सवार था...जब मैंने इससे कहा कि मैं इसकी तस्वीर खींच रही हूं और शिकायत करूंगी तो इसने कहा कि, जो करना है कर ले, शिकायत करके दिखा फिर देखना क्या करता हूं मैं, लेकिन इससे ज्यादा परेशान करने वाली बात ये थी कि जब वो मेरे उपर भद्दी टिप्पणी कर रहा था तब रेड लाइट थी और करीब 20 लोग थे जो ये सब सुन रहे थे, लेकिन किसी को भी परेशानी नहीं हुई। किसी ने बीच बचाव नहीं किया, कोई मेरे लिए खड़ा नहीं हुआ, मैंने खुद अपने लिए लड़ने का फैसला किया और तिलक नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। उस शख्स की फोटो और गाड़ी का नंबर थाने में दिया। इस शख्स को सजा मिलनी ही चाहिए। इसने आज मेरे साथ ऐसा किया कल किसी और के साथ भी कर सकता है।

Related

news 961474133252221717

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item