रोटरी क्लब ने विद्या मंदिर में किया पौधरोपण

  जौनपुर। सावन माह के प्रथम दिन रोटरी क्लब ने चैकियां मार्ग पर स्थित नवनिर्मित सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण में पौधरोपण करके गोष्ठी का आयोजन करके नये सत्र का शुभारम्भ हुआ। इस दौरान विद्यालय में 250 पौधे लगाये गये जहां बच्चों के लिये सुन्दर व छायादार स्थल बनाने के उद्देश्य से मैदान में पंचवटी भी बनायी गयी। इस मौके पर संस्थाध्यक्ष रो. प्रदीप सिंह ने कहा कि क्लब पर्यावरण का संतुलन बनाये रखने एवं उसे संरक्षित करने के लिये प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम संयोजक डा. क्षितिज शर्मा ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये उन्हें प्रकृति के सानिध्य का महत्व बताया जाना चाहिये। डा. कम्मर अब्बास ने अवगत कराया कि पिछले 5 दशकों से रोटरी क्लब पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा, सफाई, स्वास्थ्य के क्षेत्र में नगर के लिये सेवा में तत्पर है। अन्त में सचिव नवीन सिंह ने विद्यालय के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर श्याम वर्मा, आशीष तिवारी, रविकांत जायसवाल, अरूण सिंह सहित विद्यालय के तमाम बच्चे मौजूद रहे। अन्त में प्रबंध कमेटी के संजय श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार जताया।

Related

society 273116364728814634

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item