BSNL का केबिल काटकर उठा ले जा रहे है बच्चे , बेच रहे है कबाड़ भाव

जौनपुर। जंघई बीएसएनएल एक्सचेन्ज से गोधना बाजार तक ले जायी गयी केविल को काटकर बच्चे उठा ले जा रहे है केविल जलाकर उसका तांबा निकाल कर भंगार के भाव बेचा जा रहा है  अभी तक हजारो रुपये के केविल बेची जा चुकी है!इससे विभाग व पुलिस बे खबर है।
जंघई मछलीशहर सडक पर कई वर्ष पुर्व  बीएसएनएल ने बेसिक फोन के लिए केविल डाला था पर कुछ दिन बितने के बाद सभी फोन बन्द हो गये। इसी दौरान लगभग १ माह पहले जेसीबी मशीन लगाकर नई केविल डालने के लिए गड्ढा खोदकर छोड दिया गया था। बभनियाव से मोलनापुर के बीच अगल बगल  गाव  के कुछ बच्चे व ग्रामीण  खुदे गड्ढे के बगल पहले से डाली गयी दिख रही केविल को काटकर ले जाकर जलाकर इसके तांबे को भंगार मे साढे तीन सौ रुपये की दर से बेच रहे है।  पर संचार विभाग व पुलिस विभाग का ध्यान इधर नही जा रहा है एस डीओ बीएसएनएल फुलपुर अतुल गुप्ता का कहना है कि यदि केविल चोरी करके बेची जा रही है तो जांच कराकर मुकदमा पंजीक्रत कराया जायेगा। 


Related

खबरें जौनपुर 6988038720513841526

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item