
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सतहरिया क्षेत्र में मंगलवार को सुबह ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया और ट्रक को कब्जे में ले लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के सरोखनपुर गांव निवासी नीरज दूबे 30 वर्ष पुत्र दिलीप दूबे अपने मित्र अनिल यादव 28 वर्ष पुत्र कृपाशंकर यादव निवासी मादरडीह के साथ आज सुबह लगभग 8 बजे मोटरसाइकिल नम्बर यूपी 62 एई-3604 पर सवार होकर पंवारा जा रहा था। सतहरिया में सामने से आ रही ट्रक नम्बर यूपी 53 सीटी-2890 की चपेट में आने से अनिल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी जबकि नीरज गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। दुर्घटना की जानकारी होने पर पहुंचे थानाध्यक्ष रविन्द्र श्रीवास्तव ने मृतक के शव को कब्जे मंे लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया। इसके साथ ही चालक सहित वाहन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।