
जौनपुर। लोक जनशक्ति पार्टी की मासिक बैठक मंगलवार को कन्हईपुर स्थित जिला कार्यालय पर हुई जहां मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महासचिव देवी प्रसाद गिरि उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिलाध्यक्ष आनन्द प्रेमघन ने बताया कि आगामी पंचायत चुनाव में पार्टी अपना प्रत्याशी उतारेगी। ऐसे में जो भी कार्यकर्ता चुनाव लड़ना चाहते हैं, वह सूची बनाकर ब्लाक व तहसील प्रभारी के माध्यम से जिलाध्यक्ष तक पहुंचवा दें। इसी क्रम में मुख्य अतिथि श्री गिरि ने प्रशासन से मांग किया कि बिजली कटौती बंद किया जाय। इसके अलावा नगर अध्यक्ष इस्लाम खान सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर संतोष यादव, मो. अंसार, प्रदीप यादव, महमूद खान, डा. मायाशंकर, रमेश सरोज, प्रदीप कुमार, कल्लू सरोज, संतोष सेठ, कमलेश अग्रहरि, विनय यादव के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।