तमंचे से युवक पर फायर , हालात नाजुक

बदलापुर ।   क्षेत्र के ग्राम हकारपुर निवासी सूर्यप्रकाश सिंह उर्फ बब्बू सिंह 26 वर्ष को जान से मारनें की गरज से  तीन चार की संख्या में   कतिपय  हत्यारों नें  उन पर तमंचे से फायर झोंक दिया । घटना बीती रात की है । घटना को ले कर मौके पर हड़कम्प मच गया । बताया जाता है कि सूर्यप्रकाश उर्फ बब्बू सिंह पुत्र राम सिंह बीती रात दस बजे के आस पास भलुआहीं गांव में स्थित पेट्रोलपम्प से बाइक में पेट्रोल लेकर वापस घर आ रहे थे । वह महराजगंज रोड पर स्थित सराय त्रिलोकी मोड पर जैसे ही पहुॅचे कि पहले से ही घात लगाए तीन चार की संख्या में बदमाशों नें लक्ष्य बना कर उन पर फायर झोंक दिया । फायर की आवाज सुनते ही स्थल पर भारी भीड जमा हो गयी । घटना की जानकारी मिलते ही मौकै पर पहुॅच कर बदलापुर के थानाध्यक्ष पंकज पाण्डेय नें घटना की विस्तृत जानकारी लिया । पुलिस की मानें तो यह घटना पुरानी रंजिश तथा बर्चस्व की लडाई का परिणाम है । इधर गंभीर हालात में पडे बब्बू को इलाज हेतु बदलापुर अस्पताल लाया गया जहाॅ डाक्टरों ने उसकी हालत खराब देख कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया । हाला कि घटना के बाबत खबर लिखे जानें तक थानेः में पीडित की तरफ से अभी कोई मुकदमा पंजीकृत नही कराया जा सका है ।

Related

news 6964727627219517948

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item