कायस्थ समाज राजनीतिक उपेक्षा का दंश झेल रहा है

जौनपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की बैठक नगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव के वाजिदपुर तिराहे पर स्थित आवास पर हुई जहां जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज कायस्थ समाज राजनीतिक उपेक्षा का दंश झेल रहा है जिसकी कमी एकजुटता से पूरी की जा सकती है। इसी क्रम में संरक्षक व दीवानी बार के पूर्व अध्यक्ष आमोद सिन्हा ने कहा कि चित्रांश समाज ने देश को कई महत्वपूर्ण नेता व मार्गदर्शक दिया है जिनके पदचिन्हों पर चलकर समाज का विकास किया जा सकता है। अन्त में राष्ट्रीय सचिव संजय श्रीवास्तव एडवोकेट एवं प्रदेश सचिव राकेश श्रीवास्तव साधु ने संयुक्त रूप से बताया कि सितम्बर माह में पदग्रहण समारोह आयोजित है जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष चित्रांश एके श्रीवास्तव व प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिन्हा सहित तमाम पदाधिकारी आयेंगे। अन्त में अनिल श्रीवास्तव के पिता सुरेश चन्द्र के निधन पर शोक जताया गया। बैठक का संचालन नगर महामंत्री गौरव श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर बजरंग प्रसाद श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव के अलावा तमाम स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।

Related

news 4415405919579034109

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item