25 को सक्रिय सदस्यों का सत्यापन
https://www.shirazehind.com/2015/08/25.html
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री सुशील उपाध्याय ने बताया कि पार्टी के सक्रिय सदस्यों का सत्यापन 25 अगस्त को जिले में ही किया जायेगा जिसमें मुख्य रूपसे सत्यापन प्रभारी/प्रदेश कोषाध्यक्ष अशोक धवन (एमएलसी) करेंगे जिनके साथ जिलाध्यक्ष हरिश्चन्द्र सिंह भी रहेंगे। श्री उपाध्याय ने बताया कि जो कार्यकर्ता अभियान का 100 फार्म जमा करेगा, उसी को सक्रिय सदस्यता की मान्यता मिलेगी। उन्होंने मण्डल अध्यक्षों सहित कार्यकर्ताओं से 2 दिन के अंदर सभी सक्रिय सदस्यता फार्म व अभियान फार्म जिला मुख्यालय पर जमा करने की अपील की है।

