चोरी करने आये युवक की पिटाई से हुई मौत
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_812.html
जौनपुर। चोरी करने आये युवक की परिवार वालों ने इतनी जमकर पिटाई कर दिया कि उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। इसके बाद सभी लोगों के हाथ-पांव फूलने लगे। हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिवार के सभी सदस्यों को हिरासत में ले लिया लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई लिखा-पढ़ी नहीं हो सकी थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मछलीशहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सरावां गांव में स्थित एक घर में चोरी की नियत से एक युवक घर में घुस गया। आंख खुलने पर परिवार के सभी लोग जाग गये और सभी ने मिलकर उक्त युवक की जमकर पिटाई कर दिया। पिटाई से गम्भीर रूप से घायल कथित चोर की मौके पर ही मौत हो गयी। उधर जानकारी होने पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने परिवार के सभी सदस्यों को हिरासत में ले लिया है।
