नरेन्द्र मोदी के सपनों को पूरा करना आवश्यकः शैलेन्द्र
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_985.html
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शैलेन्द्र निषाद ने पार्टी के महाजनसम्पर्क अभियान के दौरान जफराबाद विस के मगरावां गांव में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि हमें भारत को एक विकसित राष्ट्र के रूप एवं डेढ़ अरब भारतीयों को हंसते हुये देखने के लिये प्रधनामंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनों को पूरा करना आवश्यक है। इसी क्रम में इं. सौरभ निषाद ने कहा कि सरकार पर आरोप लगाने के बजाय हम सब मिलकर देश में बदलाव लायें, ताकि दुनिया हमारा अनुसरण करे। अभिमन्यु राय की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्य क्रम में त्रिवेणी राय, त्रिभुवन राय, सूर्यनाथ राय, सुबाष यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
