रोटरी क्लब जौनपुर का ५१वा स्थापना दिवस संपन्न

जौनपुर । कल सायं उत्सव मोटेल में रोटरी क्लब जौनपुर की ५१वि वर्षगांठ एवं स्थापना दिवस का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया . इस अवसर पर रोटरी मंडल ३१२० के मंडलाध्यक्ष रो. वेद प्रकाश की आधिकारिक यात्रा भी संपन्न हुई।  मंडलाध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में रोटरी क्लब जौनपुर को ५१ वर्ष पूरे होने पर बधाई देते हुवे इसे एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया।  उन्होंने अपने उद्बोधन में रोटरी अंतर्राष्ट्रीय के साक्षरता मिशन एवं रोटरी फाउंडेशन की विशेष चर्चा की तथा सभा में उपस्थित गणमान्यों को बताया की रोटरी शिक्षा ,स्वास्थ्य , गरीबी उन्मूलन एवं समाज की अन्य समस्याओं को समाप्त करने के प्रति संकल्पबद्ध है . मंडलाध्यक्ष की उपस्थिति में क्लब के पांच सदस्यों ने रोटरी फाउंडेशन में अपना योगदान देने का संकल्प लिया तथा पॉल हैर्रिस फेलो बने जिसमे डॉ क्षितिज शर्मा एवं राकेश श्रीवास्तव जी ने दूसरी बार तथा डॉ प्रियम्बदा सिंह , प्रदीप सिंह , आशीष चौरसिया  ने पहली बार अपना योगदान दिया . स्थापना दिवस के अवसर पर चार्टर सदस्य डॉ राजेंद्र प्रताप सिंह जी को प्रशश्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया . इस अवसर पर संचालक डॉ क़मर अब्बास ने क्लब के इतिहास से परिचित कराते हुवे कई पुरानी स्मृतियों पर प्रकाश डाला . अध्यक्ष प्रदीप सिंह जी ने अतिथियों का स्वागत करते हुवे यह बताया की इस सत्र में क्लब साक्षरता तथा स्वास्थ्य सम्बंधित विषय को लेकर गंभीर है तथा सम्बंधित विषय पर वर्ष पर्यन्त कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है . पूर्व अध्यक्ष डॉ क्षितिज शर्मा ने बताया की पिछले वर्ष के सफल कार्यक्रम इस वर्ष तथा वर्षपर्यंत जारी रखे जायेंगे . सचिव नवीन कुमार सिंह ने पिछले दो महीने के कार्यों से अवगत कराते हुवे बताया की साक्षरता अभियान के तहत क्लब ने शिवापार प्राथमिक विद्यालय से अपने अभियान की शुरुआत करते हुवे वहां पानी , स्वछता से सम्बंधित ना सिर्फ सुविधाएँ मुहैय्या कराने का संकल्प लिया है बल्कि वहां क्लब के सदस्य बच्चों में सम्बंधित विषय पर जागरूकता एवं व्यवहार परिवर्तन के लिए दृढ़संकल्प हैं . अंत में सीनियर रोटेरियन श्याम बहादुर सिंह जी ने सभा में उपस्थित गणमान्यों एवं मंडलाध्यक्ष के प्रति अपना धन्यवाद ज्ञापित किया . इस आयोजन पर अन्य रोटेरियन राकेश श्रीवास्तव , डॉ प्रियम्बदा सिंह, आशीष चौरसिया , अमित पांडेय , श्याम वर्मा , रविकांत जायसवाल , डॉ सुधांशु टंडन , डॉ अमृता टंडन, विशाल गुप्ता , प्रदीप सेठ , मनीष चंद्रा , शशांक सिंह , रवि मिंगलानी , सौरभ रस्तोगी , डॉ ऐ ऐ जाफरी , सूर्यांश सिंह , डॉ डी सी मौर्या , राजेश सिंह , संजय गुप्ता , सत्येन्द्र गुप्ता , अंजू गुप्ता , डॉ शैलेश सिंह , संदीप गुप्ता , संजय बैंकर, मनीष सेठ एवं अन्य उपस्थित रहे .

Related

news 2585166537316059670

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item