जनपद के पत्रकारों ने रेल राज्यमंत्री को सौंपा पत्रक
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_897.html
जौनपुर। रेल यात्रा में पत्रकारों को आरक्षण कोटा उपलब्ध कराये जाने के संदर्भ में उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा को पत्रक सौंपा। पत्रक के अनुसार पत्रकारों को रेल यात्रा हेतु सम्बन्धित रेल मण्डल प्रबंधक के माध्यम से आरक्षण में कोटा उपलब्ध कराया जाय। जिला मुख्यालय के टिकट काउण्टर पर पत्रकारों व वरिष्ठ नागरिकों को खिड़की पर टिकट के लिये अलग से सुविधाएं दी जायं। जिलाध्यक्ष विजय प्रकाश मिश्र के नेतृत्व में सौंपे गये पत्रक के दौरान महामंत्री संतोष सोंथालिया, प्रेम प्रकाश मिश्र, चन्द्रमणि पाण्डेय, जाफर अहसन, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, अजीत सिंह, रियाजुल हक, सुधाकर शुक्ला, डा. यशवंत गुप्ता के अलावा जनपद के तमाम पत्रकार मौजूद रहे।
