चिराग बनकर यादव समाज करे देश को रोशनः वासुदेव यादव

यादव महासभा ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
    जौनपुर। यादव समाज चिराग बनकर देश को रोशन करने का कार्य करे। अपने समाज से जुड़कर समाज की भी सेवा करनी चाहिये। उक्त बातें पचहटियां में स्थित एक कालेज में आयोजित अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि वासुदेव यादव पूर्व निदेशक माध्यमिक व प्राथमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश ने कही। उन्होंने कहा कि यह कहना गलत है कि यादवों को गलत तरीके से एवं पक्षपात करके नौकरियों में भागीदारी दी जा रही है। सच्चई यह है कि यादव अपनी मेहनत के दम पर यादव जाति के लोग विभिन्न पदों पर चयन हो रहे हैं। विशिष्ट अतिथि यादव महासभा के प्रदेश प्रमुख रामशंकर यादव ने भारत सरकार से सेना में यादव रेजीमेंट की स्थापना करने की मांग करते हुये कहा कि देश में 20 करोड़ यदुवंशी हैं। इस लिहाज से देखा जाय तो उनकी सत्ता, शासनिक व प्रशासनिक में भागीदारी काफी कम है। समारोह को प्रदेश महासचिव डा. ब्रजेश यदुवंशी, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी परमहंस सिंह यादव, राजदेव यादव, अपर शिक्षा निदेशक प्रमोद यादव, डा. राजपति यादव, जितेन्द्र यादव, राम औतार यादव सहित अन्य वक्ताओं ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामदुलार यादव व संचालन जिलाध्यक्ष लालजी यादव ने किया। इस अवसर पर तमाम स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।

Related

news 4581836631399037323

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item