
जलालपुर।स्थानीय थाना क्षेत्र के सलेमपुर गाॅव मे रविवार की सुबह गाॅव के ही एक अचेत व्यक्ति को पाये जाने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गयी। बताते है कि गुड्डू पाल पुत्र छब्बूलाल पाल निवासी सलेमपुर अपने घर पर सोया था कि लघुशंका हेतु उठा तो चार व्यक्ति अन्धेरे मे आये और मुख दबाकर घर से कुछ दूर धान के खेत मे ले गये और मारपीट कर गले मे रस्सी का फंदा लगा कर कस दिये जब वह अचेत हो गया तो उसको मरा जान कर उसको धान के खेत मे छोड़ कर फरार हो गये सुबह जब गाॅव के कुछ लोग शैाच हेतु खेत की तरफ गये तो अचेत व्यक्ति को देख कर शोर मचाने लगे शोर सुनकर परिजन सहित गाॅव वाले इकठठा हो गये परिजनो ने 108 द्वारा उसे अचेतावस्था मे प्रथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ले आये जहा पर उसे इलाज के बाद होश आ गया तो उसने आप बीती परिजनो को बताया । परिजन उसे स्थानीय थाने पर ले आये थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने तहरीर के आधार पर कम्पोटर पुत्र शोभनाथ निवासी सलेमपुर तथा तीन अज्ञात व्यक्तियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाॅच पड़ताल मे जुट गये घटना का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है।