बेख़ौफ़ बदमाशो ने हाइडिल कालोनी में घुसकर बिजली कर्मचारी को किया अधमरा

जौनपुर।  लाईनबाजार थाना क्षेत्र के हाईडिल कालोनी में घुसकर हौसला बुलंद आधा दर्जन बदमाशो ने बिजली विभाग के एकाउटेंट को लोहे की राड और ईट से प्रहार कर अधमरा कर करने के बाद आराम से फरार हो गये। उन्हे पहले जिला अस्पताल ले जाया गया उनकी हालत नाजुक देखते हुए डाक्टरो ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
बिजली विभाग के एकाउटेंट हरिश रायजादा कल रात में हाईडिल कालोनी स्थित अपने सरकारी आवास में आराम कर रहे थे। इसी बीच आधा दर्जन से अधिक अज्ञात बदमाश उनके आवास में घुसकर उन पर लोहे की राड और ईट पत्थर से प्रहार कर दिया। इस दरम्यान उनकी चीख पुकार सुनने के बाद भी उस कालोनी में निवास करने वाले किसी भी कर्मचारी अधिकारी की हिम्मत नही हुई कि उन्हे कोई बदमाशो की चंगुल से बचा सके। बदमाशो के जाने बाद वही साथी कर्मचारियों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर तफ्तीश करने के साथ ही बदमाशो की तलास शुरू कर दिया है। साथी कर्मचारियों ने बताया कि हरिश बहुत ही सीधे साधे कर्मचारी है उनकी किसी से कोई दुश्मनी नही है इसके बाद भी उनके ऊपर प्राण घातक हमला क्यों हुआ यह किसी के समझ में नही आ रहा है।

Related

news 3750067158400946763

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item