
जौनपुर। फ्यूचर विजन एण्ड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के डायरेक्टर रविन्द्र राव निवासी दुगौली खुर्द थाना बदलापुर समेत 6 आरोपियों के विरूद्ध धोखाधड़ी व जालसाजी का मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने का आदेश जारी हो गया। यह आदेश मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट अभिनय मिश्र ने थानाध्यक्ष लाइन बाजार को दिया है। वादी अजय पाण्डेय निवासी मिरदहा चक थाना लाइन बाजार ने अपने अधिवक्ता वेद प्रकाश तिवारी के माध्यम से न्यायालय में धारा 156 (3) में प्रार्थना पत्र दिया था कि अभियुक्तगण ने उक्त कम्पनी को बैंकिंग कम्पनी बताकर ज्यादा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर मेरा व मेरे परिवार का लाखों रूपया हड़प लिया है। हालांकि बाद में कम्पनी बन्द हो गयी। रूपये वापस मांगने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दिया। इसको गम्भीरता से लेते हुये विद्वान न्यायाधीश ने उक्त आदेश दिया।