
जौनपुर। नगर सहित जिले में अघोषित बिजली कटौती के विरोध में जौनपुर संघर्ष मोर्चा ने बैठक किया जिसकी अध्यक्षता मोर्चा प्रमुख सुभाष कुशवाहा ने किया। इस मौके पर श्री कुशवाहा ने शासन-प्रशासन पर जनहित के मुद्दों पर ध्यान न देने का आरोप लगाते हुये कहा कि नेता सिर्फ चुनावी वादा कर जनता को बहलाते रहते हैं जबकि बिजली समस्या का स्थायी निदान आज तक नहीं हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि एक तरफ शेड्यूल से बिजली नहीं मिल रही है, वहीं दूसरी तरफ तेज चलने वाले मीटर लगाकर जनता को लूटा जा रहा है। इसी क्रम में उपाध्यक्षद्वय आकिल जौनपुरी व रविन्द्र सिंह ने विरोध जताते हुये बिजली चोरी कराने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया। बैठक का संचालन करते हुये महासचिव सतवंत सिंह एडवोकेट ने बेगमगंज सब स्टेशन का निर्माण अविलम्ब कराने की मांग किया। इस अवसर पर धीरज उपाध्याय, संतोष मौर्य, वकील, संदीप मौर्य, चैधरी, वीरेन्द्र गुप्त, भुवन अस्थाना एडवोकेट, शुभम श्रीवास्तव, नीरज सेठ, मनोज गुप्त, दिनेश मौर्य, प्रीतम सेठ, सौरभ सोनी, उग्रसेन यादव, मदन लाल, विशाल वर्मा, रीतेश मौर्य, बबलू, पीयूष मौर्य, देवेश जी, राजकुमार, संतोष सेठ, परवेज, संदीप शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।