पंचायत चुनाव संपन्न कराने की सौंपी जिम्मेदारी

 जौनपुर।  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चल रही कवायद युद्ध स्तर पर चल रही है। इसी वर्ष चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने प्रभारी व सहायक प्रभारियों को जिम्मेदारी सौंप दी है। इस आशय का पत्र भी संबंधित अधिकारियों को प्रेषित किया है। सीडीओ को वरिष्ठ प्रभारी मतदान बनाया है। पीडी प्रभारी अधिकारी मतदान, डीआईओएस, बीएसए, डीएसटीओ तथा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी मतदान बनाया है। सीडीओ सहित यह सभी आरओ, एआरओ की नियुक्ति संबंधित प्रस्ताव तैयार करने, मतदान टोली गठन तथा नियुक्ति आदेश तैयार करेंगे। एडीएम (वि/रा) को प्रभारी सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है। इनके साथ एसडीएम बदलापुर, डिप्टी कलेक्टर, डीएसटीओ को सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया है जो जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति प्रशिक्षण और तैनाती का कार्य देखेंगे। नगर मजिस्ट्रेट प्रभारी अधिकारी वाहन ईधन और रूट चार्ट के रूप में तैनात किए गए हैं। जिनके साथ सहायक प्रभारी के रूप में एआरटीओ और डीएसओ को तैनात किया गया है, जो वाहन, रूट चार्ट आदि की व्यवस्था कराएंगे।
डीडीओ टीपी मिश्र को प्रभारी अधिकारी मत पत्र बनाया गया है। इनके सहायक के तौर पर सहायक निबंधन सहकारी समितियां को लगाया गया है। बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी पुरानी इकाई और चकबंदी अधिकारी पुरानी इकाई को सहायक प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण बनाया है। डीपीआरओ को प्रभारी अधिकारी मतपेटी बनाया है। डीएफओ को वरिष्ठ प्रभारी लाइज¨नग की जिम्मेदारी सौंपी है। सहायक के तौर पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, एसडीओ फोर्स, एएमए, जिला आबकारी अधिकारी, जिला मनोरंजन कर अधिकारी तथा डीएसओ को लगाया है। सीआरओ और एएसपी ग्रामीण को प्रभारी अधिकारी आदर्श आचार संहिता बनाया है। इनके सहयोग में सभी एसडीएम और सीओ को तैनात किया गया है।
डीपीओ, एआईजी स्टाम्प तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी को प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम एवं सूचना प्रेषण की जिम्मेदारी सौंपी है। उप निदेशक कृषि प्रसार को प्रभारी अधिकारी वीडियोग्राफी के रूप में तैनात किया है। जिला सूचना अधिकारी को प्रभारी अधिकारी मीडिया और अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग को प्रभारी अधिकारी टेंट, फर्नीचर एवं बैरीके¨टग की व्यवस्था कराने के लिए जिम्मेदारी सौंपा है। डीएसटीओ को प्रभारी अधिकारी सूचना प्रेषण बनाया है जो ब्लाक स्तर से सूचना एकत्र कर आयोग को प्रेषित करेंगे। इनके सहयोग में जिला निर्वाचन अधिकारी जिला निर्वाचन कार्यालय और सहायक सूचना विज्ञान अधिकारी को लगाया गया है।

Related

news 6905008038378383058

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item