गायब मिले पांच चिकित्सकों से मांगा स्पष्टीकरण

 जौनपुर।  मुख्य चिकित्साधिकारी डा.दिनेश कुमार यादव ने शुक्रवार को सरकारी अस्पतालों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान गायब मिले पांच चिकित्सकों का वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने साफ-सफाई और संस्थागत प्रसव बढ़ाने का निर्देश दिया।
सीएमओ सुबह दस बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेहरू नगर पहुंचे। जहां संविदा चिकित्सक डा.²ष्टि जायसवाल व डा.अभिषेक भारद्वाज गायब मिले। दोनों चिकित्सकों का एक दिन का वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण मांगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलांव में डा.श्रीनिवास हस्ताक्षर कर अस्पताल से गायब थे। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुफ्तीगंज में डा.अखिलेश सोनकर भी हस्ताक्षर कर गायब रहे। तीन स्टाफ नर्स व दो एएनएम मौजूद रहीं लेकिन एक भी प्रसव नहीं हुआ। उन्होंने आशा के सहयोग से प्रसव बढ़ाने का निर्देश दिया। इसी प्रकार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बगथरी में डा.स्वतंत्र कुमार नदारद रहे। गायब चिकित्सकों का वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण मांगा।। इस अस्पताल की एएनएम द्वारा 26 प्रसव कराए जाने पर शाबासी दी। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में गंदगी देख नाराजी जताई। चिकित्सा अधीक्षक से साफ-सफाई का निर्देश दिया।

Related

news 1202540606899607733

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item