एक ही रात जारी कर दिया 9257 प्रमाण पत्र

 मछलीशहर (जौनपुर) : अधिवक्ताओं का प्रदर्शन रंग लाया। हरकत में आए जिम्मेदारों ने एक ही रात 9 हजार 257 प्रमाण पत्र जारी कर दिया। यह सभी प्रमाण पत्र तहसीलदार के डिजिटल हस्ताक्षर से जारी हुए हैं।
लगभग पंद्रह दिनों से तहसीलदार का डिजिटल हस्ताक्षर उपलब्ध न होने के कारण लगभग बीस दिनों से आवेदन किए गए 11406 आय-जाति प्रमाण पत्र लम्बित हो गए थे। जिसके कारण अधिवक्ताओं में काफी आक्रोश था। तहसीलदार कड़ेदीन शर्मा द्वारा गुरुवार की शाम डिजिटल हस्ताक्षर लाने के बाद कर्मचारियों ने एक ही रात में 9257 आय-जाति प्रमाण पत्र जारी कर दिए। जिसमें 5869 आय प्रमाण पत्र एवं 3388 जाति प्रमाण पत्र जारी हुए, आवेदन कर्ताओं को प्रमाण पत्रों को जारी होने से सहज जन सेवा केंद्रों से आय-जाति प्रमाण पत्र आसानी से उपलब्ध हो जा रहे हैं। तहसीलदार ने बताया कि शुक्रवार को सभी पें¨डग पड़े आय-जाति प्रमाण पत्र जारी कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही लेखपालों के पास रिपोर्ट में लम्बित प्रमाण पत्रों को अविलम्ब प्रेषित करने का निर्देश जारी किया।

Related

news 7818226576796380803

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item