स्वर्ण व्यवसायी की सूझ-बूझ से लूट की घटना टली

खेतासराय (जौनपुर)।शाहगंज के एक स्वर्ण व्यवसायी की सूझ-बूझ से गुरुवार की रात्रि बोलेरो सवार बदमाश अपने मकसद में नाकाम रहे।बनारस से पीछा कर रहे बदमाशों से भयभीत स्वर्ण व्यवसायी को खेतासराय पहुंचने पर पुलिस की मदद लेनी पड़ी।पुलिस की सक्रियता से बदमाश भाग लिये।
शाहगंज कस्बा के चूड़ी मोहल्ला निवासी स्वर्ण व्यवसायी साजन सोनी के अनुसार वह अपनी मां और तीन बहनों के साथ प्राइवेट बोलेरो से वाराणसी गये थे।साथ में पड़ोस का उनका साथी गोविन्द भी था।रात्रि नौ बजे साजन सोनी परिजनो के साथ वाराणसी से घर के लिये निकले।वहीं से एक अज्ञात बोलेरो जीप इनकी जीप के पीछे लग गयी।जौनपुर तक अज्ञात जीप आगे पीछे होती रही।जौनपुर तक उन्होंने अज्ञात जीप की तरफ ध्यान नहीं।
जौनपुर से जब वह अपने घर शाहगंज की तरफ मुड़े तो पीछा कर रही अज्ञात जीप भी उनके साथ मुड़ गयी।जौनपुर से पीछे लगी अज्ञात जीप को देख साजन सोनी और उनका परिवार किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत होने लगा।रात्रि सवा दस बजे कुत्तूपुर तिराहा पहुंचने पर स्वर्ण व्यवसायी ने चालक से जीप रुकवा लिया।उनके पीछे लगी अज्ञात जीप कुत्तूपुर के पास ओवरटेक कर आगे निकल गयी।लगभग बीस मिनट तक कुत्तूपुर रुकने के बाद वह फिर आगे बढ़े।
सरायख्वाजा थाना पार करते ही वही अज्ञात बोलेरो जीप फिर पीछे आते दिखाई पड़ी।किसी अनहोनी की आशंका से स्वर्ण व्यवसायी के चालक ने अपने जीप की गति बढ़ा दी।रास्ते में गड्ढों का परवाह किये बगैर चालक ने जीप की गति इतना तेज कर दिया अज्ञात जीप को ओवरटेक करने का मौका नहीं मिला।खेतासराय चौराहा के पुलिस बूथ पर पहुंचते ही चालक ने जीप रोक दी।ड्यूटी पर मौजूद पुलिस से स्वर्ण व्यवसायी ने पूरी बात बतायी।तभी पीछे से आ पहुंची बोलेरो को पुलिस ने रुकवाने की कोशिश की।लेकिन बोलेरो नहीं रुकी।
थोड़ी देर चौराहा पर रुकने के बाद स्वर्ण व्यवसायी की जीप आगे बढ़ी।कुछ दूर जाने पर कस्बा के स्टेशन गली मोड़ पर वही जीप खड़ी दिखायी दी।भयवश साजन सोनी ने जीप को चालक  से कहकर खेतासराय थाने पर मोड़ लिया।थाने पर उन्होंने पूरी बात पुलिस से बताया और घर वालों को जानकारी दी।थाने से एक नायब दारोगा उनके साथ कस्बा में आये।लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले पीछा कर रहे अज्ञात लोग जीप संग फरार हो चुके थे।तब तक शाहगंज से साजन सोनी के घरवाले भी पहुंच चुके थे।पुलिस की सुरक्षा में रात्रि दो बजे साजन सोनी परिजनों के साथ घर पहुंचे।उनका पीछा कर रही बोलेरो में चालक समेत तीन लोग सवार थे।

Related

news 4947212212274255593

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item