गला घोंटू से दो बच्चों की मौत, पाच गंभीर

 जौनपुर। चंदवक थाना  क्षेत्र के खुज्झी गाव की मुस्लिम बस्ती में गला घोंटू (डिप्थिरिया) की चपेट में आकर दो बच्चों की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से बीमार पाच बच्चों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। चिकित्सक ने टीका न लगना बीमारी का कारण बताया। दो मौतों से गाव में हड़कंप मच गया है।
खुज्झी गावकी मुस्लिम बस्ती में एक सप्ताह से एक ही परिवार में गलाघोंटू का प्रकोप है। इस रोग की चपेट में आकर गुरुवार को आरजू (डेढ़ वर्ष) पुत्री अनवर की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से बीमार अरमान (3) पुत्र आजाद ने भी रविवार को दम तोड़ दिया। घटना के बाद पीड़ित परिवार के पाच बच्चों समीर (4), बादशाह (6) पुत्र शहजाद, सानिया (6), सुल्तान (10) पुत्र आजाद, मुन्नी (8) पुत्री जुम्मन को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरीबारी ले जाया गया। जहा हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। अस्पताल के चिकित्सक डा. जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि पीड़ितों के गले में सूजन व बुखार हुआ है। यह सभी थूक सहित अन्य कोई भी पदार्थ निकल नहीं पा रहे हैं। यह लक्षण डिप्थिरिया के हैं। उन्होंने बताया कि डीपीटी का टीका सरकारी अस्पतालों, एएनएम सेंटरों पर मुफ्त लगाया जाता है। दो मौतों से परिवार में कोहराम मच गया है।

Related

news 1877353871560951999

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item