झण्डा ऊंचा रहे हमारा........................पूरे शान से लहराया तिरंगा
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_986.html
जौनपुर। जिले भर स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने झण्डा रोहण किया। इस मौके पर सीडीओ प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव एडीएम समेत सभी अधिकारी मौजूद रहे। उसके बाद कलेक्ट्रेट मिटिगं हाल में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। उधर पुलिस लाईन में एसपी भारत सिंह यादव ने तिरंगा फहराने के बाद पौध रोपण किया। इस मौके पर एसपी ने समस्त पुलिस कर्मियों को पूरी निष्ठा और इमानदारी से कार्यकरने की नसीहत दिया। समस्त स्कूलों में सरकारी गैर सरकारी विभागो में झण्डा फहराया गया। सरकारी और कानवेंट स्कूल में 15 अगस्त जिन्दाबाद, झण्डा ऊंचा रहे हमारा जैसे नारो के बीच स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। उधर नगर के सभी मदरसों में पूरे शान से तिरंगा फहराया गया। नगर के सिपाह मोहल्ले में जामिया अरबिया हकीमुल उलूम मदरसे में मौलाना मो0 मारूफ अहमद खां ने तिरंगा फहराया तो बच्चो ने राष्ट्रीयता से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

