भ्रष्टाचार के कारण आज भी देश गुलाम है : विनय कुमार यादव
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_539.html
हैदराबाद। विद्या प्रांगण कालेज में 69 वां स्वतंत्रता दिवस के प्रधान टीचर झांसी मैडम ने झंडा तोलन किया
उसके बाद राष्ट्र गान प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर कालेज के मैनेजमेंट
अधिकारी विनय कुमार यादव ने बताया कि देश को आजाद हुए आज 70 वर्ष होगया
लेकिन आज भी गुलामी की जंजीर बहुत सारी ऐसी जगह है जहां जकडी हुई है जैसे
अस्पताल हो या फिर कोई भी सरकारी नौकरी हो बहुत सारी ऐसी जगह है जहां
भ्रष्टाचार भरा हुआ है आज वही सब कुछ देखकर हमारे कालेज के संरक्षक ने एक संकल्प लिया है कि यदि हम कम पैसे में अपने कालेज के छात्रों को अच्छी शिक्षा दे कर उसे हम मंजिल तक पहुंचाते हैं । तो देश का
बहुत विकास होगा देश में यदि हमारे दस डाॅक्टर निकलकर यदि कम पैसे में
मरीजों का इलाज करते हैं तो कितना देश का विकास होगा। श्री यादव ने कहा
कि आज अमेरिका जैसे विकसित देशों में शिक्षा का विकास बहुत तेज है क्यों कि
वहां पर एक क्लास के बच्चे का बुक उसके पिछे आने वाले विद्यार्थी को काम
आता है इससे कितने पैरेंट्स का पैसा बचता है और वही हमारे देश में एक दूसरे
का किताबे किसी काम का नहीं रहता है । इस मौके पर उपस्थित सुशील कुमार
श्रीवास्तव, राकेश कुमार यादव, राजु ओझा, नारायन राव, चेतचेतना सर नलिला
मैडम सरिता मैडम, परवीन, दीपक आदि लोग उपस्थित थे ।

